पासपोर्ट कार्यालय अमृतसर को हिन्दी में बेहतरीन कार्य करने के लिए फिर से प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया

4729543
Total views : 5597574

ਬਾਰਡਰ ਨਿਊਜ ਐਕਪ੍ਰੈਸ ਦੇ ਪਾਠਕਾਂ ਨੇ
54 ਲੱਖ ਦਾ ਅੰਕੜਾ ਕੀਤਾ ਪਾਰ


अमृतसर/B.N.E BEURO 

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, अमृतसर के द्वारा आयोजित बैठक में पासपोर्ट कार्यालय, अमृतसर को हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए माननीय जहांजेब अख्तर, अध्यक्ष नराकास एवं मुख्य आयकर आयुक्त, अमृतसर द्वारा प्रथम पुरस्कार दिया गया नराकास की पिछली बैठक जो की मार्च 2023 में आयोजित की गई थी में भी कार्यालय को विशेष पुरस्कार प्राप्त हुआ था एवं 24 जनवरी 2023 को विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर माननीय विदेश राज्य मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी के द्वारा ख क्षेत्र में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ था। । इस विषय में आगे जानकारी देते हुए श्री एन.के.शील, पासपोर्ट अधिकारी ने अत्यंत हर्ष प्रकट करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त करना अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है एवं इससे सभी कार्मिकों के मनोबल को बढ़ावा मिलेगा । यह पुरस्कार पासपोर्ट कार्यालय, अमृतसर के कार्मिकों की मेहनत, लगन व लोक सेवा के लिए समर्पण को दर्शाता है ।

श्री एन.के शील ने इस सम्मान का सारा श्रेय अपने कार्यालय के अधिकारियों/कर्मचारियों को दिया एवं इसके साथ जुड़े सभी व्यक्तियों को बधाई देते हुए उनके पूर्ण सहयोग के लिए धन्यवाद कहा । उन्होंने यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतने के अवसर पर गुरुजी की असीम कृपा के प्रति आभार व्यक्त किया ।

पनी खुशी प्रकट करते हुए उन्होंने दोहराया कि यह पुरस्कार उनके स्टाफ को लोक सेवा के प्रति और दृद्ता एवं निष्ठा से कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा एवं लोक कल्याण ही उनके व उनके कार्मिकों के लिए सबसे महत्वपूर्ण है । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह जनता को एक सुविधाजनक, पारदर्शी, कुशल और प्रभावी तरीके से सेवा प्रदान करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं । कोरोना काल के बाद से पासपोर्ट और उससे संबंधित सेवाओं की लगातार बढ़ती मांग को संतोषजनक ढंग से पूरा करने लिए,अन्य सुविधाओं में सुधार करने के लिए, एवं पासपोर्ट बनाने के अनुभव को और समृद्ध करने लिए पूरी तरह से समर्पित हैं । यह जानकारी देते हुए श्री शील ने अपने कर्मचारियों से आग्रह किया कि वह निष्ठा व संपर्ण से अपना कार्य करते रहें एवं उन्हें पूर्ण विश्वास है कि उनके सहयोगियों में देश व नागरिकों की सेवा में इतिहास रचने की क्षमता है ।

Share this News