संस्था ने दिया समाज सेवी आप नेता सुभाष गोरिया को अष्टयामपूजन जागरण का निमंत्रण

4675346
Total views : 5506908

ਬਾਰਡਰ ਨਿਊਜ ਐਕਪ੍ਰੈਸ ਦੇ ਪਾਠਕਾਂ ਨੇ
54 ਲੱਖ ਦਾ ਅੰਕੜਾ ਕੀਤਾ ਪਾਰ


जालंधर/नवयुवक समिति मिथिला बिहार वेलफेयर सोसाइटी (रजि.) द्वारा श्री श्री 108 25वा अष्टयामपूजन जागरण समारोह 2 अक्तूबर और 3 अक्तूबर को न्यू श्री गुरु रविदास मंदिर (चुंगी नंबर.9) के पास बस्ती दानिशमंदा जालंधर में अध्यक्ष सुरजीत की अध्यक्षता में करवाया जा रहा है।इस उपलक्ष्य में महानगर के धार्मिक, राजनीतिक एवं सामाजिक गण्यमान्यों को निमंत्रण पत्र दिए गए जिसके चलते आज समाज सेवी आप नेता सुभाष गोरिया को प्रबंधक कमेटी द्वारा निमंत्रण पत्र सौंपा गया।

धर्म व संस्कृति की सेवा उत्तम सेवा है:-समाज सेवी सुभाष गोरिया

सुरजीत सिंह ने बताया कि अष्टयमपूजन जागरण समारोह में मां का गुणगान पूजनीय संत श्री सतीश साई जी करेंगे।समाज सेवी आप नेता सुभाष गोरिया ने निमंत्रण पत्र लेते हुए कहा कि धर्म व संस्कृति की सेवा उत्तम सेवा है।धर्म और संस्कृति के साथ सामाजिक कार्यो में भी इस संस्था के सदस्यों द्वारा हर कार्य बढ़-चढ़कर किया जाता है। इस मौके पर कैशियर बच्चन सिंह,जनरल सेक्रेटरी जिबछ पासवान,प्रेस सेकेट्री दिनेश सिंह,अंगद कुमार उपाध्यक्ष, उप प्रधान सुनील गुप्ता,शंकर सिंह उप कैशियर, शिव शंकर सिंह सेक्रेटरी, राम प्रताप सिंह उप प्रेस सेकेट्री आदि भी मैजूद थे।

Share this News